लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित अटल चौक चौराहे पर मंगलवार को नाईट कर्फ्यू में कार से घूम रहे युवक का पुलिस ने चालान कर दिया, जिसके बाद युवक गुस्से से आग बबूला हो गया. युवक लगातार पुलिस कर्मियों पर आरोप लगा रहा था कि वह सरकारी नंबर की गाड़ी का चालान नहीं कर रहे हैं. सिर्फ उसकी ही गाड़ी का चालान क्यों किया गया. वहीं काफी देर बहस के बाद पुलिस युवक को हिरासत में लेकर हजरतगंज थाने ले गई.
पूरा मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र के अटल चौक चौराहे का है, जहां पर नाइट कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए हजरतगंज थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया था. इस दौरान बिना मास्क के युवकों को चौराहे पर तैनात दारोगा ने रोक लिया और गाड़ी का चालान कर दिया. इस दौरान गाड़ी में सवार एक युवक ने पुलिस कर्मियों को बड़ी-बड़ी धमकियां देते हुए उन पर हाथ उठाने की धमकी तक दे डाली. इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस लगातार युवक को समझाती रही. मामले की गंभीरता को देखते हुए हजरतगंज इंस्पेक्टर स्वयं मौके पर पहुंचे, लेकिन उस युवक का तांडव थमने का नाम नहीं लिया तो पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़कर कोतवाली ले गई.