लखनऊ: जिले में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर धरना देने जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. दरअसल, वर्तिका सिंह अखिलेश यादव के विधानसभा के बाहर धरना देने से नाराज हैं. इससे पहले भी वर्तिका सिंह बाबरी मस्जिद के पक्षकार इक़बाल अंसारी को धमकी देने और उननपर हमला करने के दौरान चर्चा में आई थीं. उस समय भी अयोध्या प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.
वर्तिका सिंह ने अखिलेश यादव पर लगाए ये आरोप
वर्तिका सिंह ने थाने से छूट कर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ नाराजगी जताई. वर्तिका सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने कई साल पहले दुष्कर्म की घटना को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान में उन्होंने कहा गया था कि लड़कों से गलती हो जाती है और आज अखिलेश यादव सरकार को ही दोषी मान रहे हैं. वर्तिका सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव तब कहा थे, जब उनके पिता ने महिलाओं के प्रति इस तरह की अभद्र टिप्पणी की थी.