लखनऊ:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी के छात्रसभा के कार्यकर्ता भी NRC और CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया.
CAA के विरोध में उतरे सपा छात्रसभा के कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया - हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी छात्र
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया.
हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी छात्र.
प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर भेजा ईको गार्डन
- हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर सपा छात्रसभा के कार्यकर्ता NRC और CAA का विरोध करने पहुंचे.
- सपा छात्रसभा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह और नेता पूजा शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लकेर ईको गार्डन भेज दिया.
- बुधवार सुबह भी सपा के कुछ कार्यकर्ता राजभवन पहुंचे थे.
- पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया था.
- लखनऊ विश्वविद्यालय समेत कई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करना चाहा, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया.
यह भी पढ़ें- सपा कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने बैठकर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ लगाए नारे