उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः पुलिस विभाग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 7 करोड़ 70 लाख रुपये

राजधानी लखनऊ में शनिवार को पुलिस विभाग की तरफ से डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सीएम राहत कोष में 7 करोड़ 70 लाख रुपए का चेक दिया. इस धनराशि को विभाग के कर्मियों ने कोरोना से लड़ाई में स्वेच्छा से दिया है.

सीएम को चेक देते डीजीपी
सीएम को चेक देते डीजीपी

By

Published : May 16, 2020, 10:24 PM IST

लखनऊः कोरोना संक्रमण से बचाव के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ सरकार की आर्थिक मदद भी कर रही है. शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष में 7 करोड़ 70 लाख रुपये का सहयोग दिया. उन्होंने इस राशि को चेक के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया.

पुलिस विभाग पहले भी दे चुका है 20 करोड़
इससे पहले 15 अप्रैल 2020 को भी पुलिस विभाग ने 20 करोड़ की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया था. पुलिस विभाग द्वारा भेंट की गई यह धनराशि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से कोविड-19 के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट स्वरूप दी गई है.


कोरोना काल में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका
एक ओर जहां पुलिस विभाग ने राहत कोष में पैसा देकर सरकार की मदद की है, वहीं लॉकडाउन के बाद से पुलिस विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. वहीं इस दौरान पुलिस गरीब और जरूरतमंदों तक लगातार राहत सामग्री पहुंचा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details