उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाकियू (अरा) लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यालय पुलिस ने ढहाया - किसान आंदोलन

राजधानी के काकोरी में पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यालय जमींदोज कर दिया. भारी पुलिसबल की मौजूदगी में करीब आधे घंटे तक यह कार्रवाई चली. भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस किसानों का हौसला और हिम्मत नहीं तोड़ सकती है.

BKU के प्रदेश अध्यक्ष का दफ्तर तोड़ा
BKU के प्रदेश अध्यक्ष का दफ्तर तोड़ा

By

Published : Jan 27, 2021, 1:23 AM IST

Updated : Jan 27, 2021, 5:59 AM IST

लखनऊ : मंगलवार की देर रात काकोरी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर के नेतृत्व में भारी पुलिसबल की मौजूदगी में जेसीबी से किसान नेता का कार्यालय जमींदोज कर दिया गया. कार्यालय तोड़ने की कार्रवाई करीब आधे घंटे तक चली.

'प्रदेश कार्यालय तोड़ा है, किसानों की हिम्मत और हौसला नहीं'

भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव का कहना है कि शासन से लेकर प्रशासन तक किसानों से डरा हुआ है. पुलिस ने प्रदेश कार्यालय तोड़ा है, मगर किसानों के जज्बे और हौसलों को नहीं तोड़ पाई है. मनीष यादव ने कहा कि किसानों की लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक नए कृषि कानूनों को सरकार वापस नहीं ले लेती.

सैकड़ों किसानों को हिरासत में लेकर भेजा गया था अस्थाई जेल

पिछले लगभग दस दिनों से भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के प्रदेश कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन चल रहा था. मंगलवार को धरना-प्रदर्शन कर रहे सभी किसान नेताओं और सैकडों कार्यकर्ताओं को पुलिस अस्थाई जेल इकोगार्डेन ले गई थी.

Last Updated : Jan 27, 2021, 5:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details