उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः लोहिया अस्पताल के गेट पर सिपाही ने युवक को मारी गोली - लोहिया अस्पताल के पास हत्या

सीतापुर में तैनात एक सिपाही ने लोहिया अस्पताल गेट के पास एक युवक को गोली मार दी. ADCP पूर्वी काशिम आब्दी ने बताया कि सिपाही और मृतक युवक के बीच काफी दिनों से दुश्मनी चल रही थी.

lohia hospital in lucknow  lohia hospital  police constable shot a young man  lucknow news  lucknow crime news  लोहिया अस्पताल  सिपाही ने युवक को मारी गोली  लोहिया अस्पताल के पास चली गोली  लोहिया अस्पताल के पास हत्या  लखनऊ खबर
सिपाही ने युवक को मारी गोली.

By

Published : Jun 9, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 10:58 PM IST

लखनऊः सीतापुर में तैनात सिपाही ने बुधवार शाम लोहिया अस्पताल के गेट पर एक युवक को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ADCP पूर्वी काशिम आब्दी ने बताया कि बदायूं निवासी सिपाही आशीष की सीतापुर में तैनाती है. वहीं के रहने वाले प्रवीण कुमार से उसकी काफी दिनों से दुश्मनी चल रही थी. प्रवीण अक्सर आशीष के खिलाफ शिकायती पत्र अधिकारियों को भेजता रहता था.

ADCP पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया कि बदायूं निवासी सिपाही आशीष की सीतापुर में तैनाती है. वहीं के रहने वाले प्रवीण कुमार से उसकी काफी दिनों से दुश्मनी चल रही थी. प्रवीण अक्सर आशीष के खिलाफ शिकायती पत्र अधिकारियों को भेजता रहता था. इसे लेकर दोनों में विवाद बढ़ता गया. बुधवार को प्रवीण लोहिया अस्पताल में किसी मरीज से मिलने आया था. वह अस्पताल से निकलकर जैसे ही गेट पर पहुंचा पहले से इंतजार कर रहे आशीष ने उस पर पिस्टल से फायर झोंक दिया. सिर में गोली लगते ही प्रवीण जमीन पर गिरा और मौके पर उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे सिपाही को पीछा करके पकड़ लिया गया. पूछताछ में अभी तक उसने पुराने विवाद को वारदात की वजह बताई है.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर.

धमकी मिली तो तमंचा छीनकर मार दी गोली

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि मृतक प्रवीण कुमार सिंह के पिता सीतापुर के मिश्रिख निवासी ध्रुव कुमार हत्या के केस में सीतापुर जेल में बंद था. किडनी की बीमारी के इलाज के लिए 25 मई को उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सीतापुर पुलिस लाइन के वर्ष 2016 बैच के सिपाही आशीष मिश्रा को उसकी सुरक्षा में तैनात किया गया था. पूछताछ में आरोपी सिपाही आशीष ने बताया की ध्रुव का बेटा प्रवीण उसे परेशान कर रहा था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सिपाही.

इसे भी पढ़ें- चुनावी रंजिश में पत्नी की गोली मारकर हत्या, पति बुरी तरह घायल

वह अस्पताल में अक्सर उसे जान से मारने की धमकी देता था. बुधवार को वह तमंचा लेकर बाप से मिलने अस्पताल आया था. यहां किसी बात पर दोनों के बीच हाथापाई हुई. इसके बाद प्रवीण अस्पताल से जाने लगा तो मेन गेट के पास फिर दोनों में भिड़ंत हो गई. आशीष का कहना है कि उसने प्रवीण का तमंचा छीनकर उसे गोली मार दी. कमिश्नर का कहना है कि आशीष की थ्योरी पर भरोसा नहीं हो रहा. सिपाही डिप्रेशन का शिकार लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 9, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details