लखनऊ:देशभर में 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती मनाई गई. वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा इस अवसर पर आयुक्त कैंप कार्यालय पर पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई.
लखनऊ: राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई गई पुलिसकर्मियों को शपथ - सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती
पूरा देश शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मना रहा है. वहीं लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने जयंती के अवसर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई.
सरदार वल्लभभाई पटेल की दसवीं की पढ़ाई होने के बाद आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए उन्हें पैसों को लेकर कई बार दो-चार होना पड़ा. वर्ष 1950 में वल्लभभाई पटेल वकालत की पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड जाना चाहते थे.
सरदार वल्लभ भाई पटेल करते थे कि हमें अमीर-गरीब, जाति-पाति के भेदभाव को समाप्त कर देना चाहिए. तभी हम उन्नत देश की कल्पना कर सकते हैं. सरदार वल्लभभाई पटेल की दिली इच्छा थी कि हमारा देश एक अच्छा उत्पादक देश बने. इस देश में कोई भूखा न रहे. देश की आजादी में सरदार वल्लभभाई पटेल का अहम योगदान रहा. उन्होंने 562 देसी रियासतों को भारत में विलय कराने में अहम योगदान निभाया था.