लखनऊ: राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट बनने के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में हुए इस आयोजन में पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर सहित राजधानी के समस्त डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी मौजूद रहे. सभी थाना प्रभारियों को भी बुलाया गया. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नरेट लागू हुए एक साल पूरे हो गए हैं.
गिनाई उपलब्धियां
इस दौरान पुलिस आयुक्त ने पुलिस कमिश्नरेट की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त प्रणाली के दौरान डिफेंस एक्सपो, कोरोनावायरस, सीए-एनआरसी, यातायात व्यवस्था, नमस्ते लखनऊ, जनोंमुखी दृष्टिकोण, चरित्र सत्यापन और त्वरित किरायेदार सत्यापन, लोक शिकायत, प्रकोष्ठ अपराध नियंत्रण, पुलिस प्रशिक्षण, कार्यक्रम कम्युनिटी पुलिसिंग, पिंक बूथ, पिंक पेट्रोल, जनसुनवाई, पॉलीगॉन, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, साथी प्रोजेक्ट स्वाभिमान, अभियान कुटुंब, अभियान महिला, हेल्पलाइन, प्रभावी पैरवी, कानून व्यवस्था समेत विभिन्न कार्यक्रमों को चलाया गया.
ई-माल खाने का शुभारंभ
इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण सुचारू रूप से करने के लिए पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया. वहीं आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उपनिरीक्षक और निरीक्षकों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. स्थापना दिवस के अवसर पर डीसीपी शालिनी सिंह ने जनपद बांदा में किए गए ई-माल खाना की शुरुआत का उल्लेख करते हुए लखनऊ के विभूति खंड थाना में भी ई-माल खाने का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए कहा कि आने वाले समय में लखनऊ कमिश्नर के सभी थानों पर माल खाना की शुरुआत की जाएगी.