उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कमिश्नरेट का स्थापना दिवस मनाया, पुलिसकर्मी सम्मानित - लखनऊ की खबर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कमिश्नरेट बनने के एक वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया.

स्थापना दिवस मनाया
स्थापना दिवस मनाया

By

Published : Jan 16, 2021, 7:01 AM IST

लखनऊ: राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट बनने के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में हुए इस आयोजन में पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर सहित राजधानी के समस्त डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी मौजूद रहे. सभी थाना प्रभारियों को भी बुलाया गया. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नरेट लागू हुए एक साल पूरे हो गए हैं.

गिनाई उपलब्धियां
इस दौरान पुलिस आयुक्त ने पुलिस कमिश्नरेट की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त प्रणाली के दौरान डिफेंस एक्सपो, कोरोनावायरस, सीए-एनआरसी, यातायात व्यवस्था, नमस्ते लखनऊ, जनोंमुखी दृष्टिकोण, चरित्र सत्यापन और त्वरित किरायेदार सत्यापन, लोक शिकायत, प्रकोष्ठ अपराध नियंत्रण, पुलिस प्रशिक्षण, कार्यक्रम कम्युनिटी पुलिसिंग, पिंक बूथ, पिंक पेट्रोल, जनसुनवाई, पॉलीगॉन, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, साथी प्रोजेक्ट स्वाभिमान, अभियान कुटुंब, अभियान महिला, हेल्पलाइन, प्रभावी पैरवी, कानून व्यवस्था समेत विभिन्न कार्यक्रमों को चलाया गया.

ई-माल खाने का शुभारंभ
इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण सुचारू रूप से करने के लिए पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया. वहीं आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उपनिरीक्षक और निरीक्षकों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. स्थापना दिवस के अवसर पर डीसीपी शालिनी सिंह ने जनपद बांदा में किए गए ई-माल खाना की शुरुआत का उल्लेख करते हुए लखनऊ के विभूति खंड थाना में भी ई-माल खाने का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए कहा कि आने वाले समय में लखनऊ कमिश्नर के सभी थानों पर माल खाना की शुरुआत की जाएगी.

डिफेंस एक्सपो का सफल आयोजन
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस कर्मियों ने बीते 5 फरवरी 2020 से 9 फरवरी 2020 तक डिफेंस एक्सपो का सफल आयोजन कराया जो कि चुनौतीपूर्ण था. इस दौरान करीब 12 लाख दर्शक और प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर स्मारिका 2020-2021 का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि बीते 2020-21 की अपेक्षाकृत 2020-21 में डकैती, लूट, हत्या, बलवा ग्रह विच्छेदन, रोड होल्डअप, वाहन चोरी, अपहरण जैसे अपराध में लगातार कमी आई है. उन्होंने कहा कि दहेज हत्या में पिछले वर्ष की अपेक्षा कृति 2020-21 में थोड़ा बहुत बढ़ोतरी हुई है, जबकि रोड होल्डअप जैसी घटना जीरो रही हैं.

पुलिस कल्याण के कार्यक्रम
पुलिस कमिश्नर लखनऊ की शुरुआत से लेकर पुलिस कल्याण हेतु कई कार्यक्रम चलाए गए. यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत हुई. तीन शिफ्ट 24 घंटे सातों दिन की शुरुआत की गई. इसके अलावा सतर्कता अपनाकर लखनऊ में आत्मदाह की घटनाओं को सफलतापूर्वक रोका गया है.

ये रहे उपस्थित
स्थापना दिवस के अवसर पर जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा, जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी, डीसीपी रईस अख्तर, डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन, डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा, डीसीपी पश्चिम देवेश पांडे, डीसीपी दक्षिण रवि कुमार, डीसीपी मुख्यालय शालिनी सिंह, डीसीपी पूजा यादव समेत सभी एडीसीपी और एसीपी स्थापना दिवस के मौके पर शामिल हुए थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

lucknow news

ABOUT THE AUTHOR

...view details