लखनऊ:लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर डीके ठाकुर ने रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित गणना कार्यालय और ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन किया. इसी के साथ पुलिस लाइन से लगने वाली विभिन्न ड्यूटीओं की समीक्षा भी की. साथ ही बेहतर मानव प्रबंधन उपलब्ध कराने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने शस्त्रागार के निरीक्षण के दौरान एसीपी पुलिस लाइन को भी दिशा निर्देश दिए.
जानें क्या हुआ जब...कमिश्नर ने किया रिजर्व पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर डीके ठाकुर ने रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित गणना कार्यालय और ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन किया.
भौतिक सत्यापन कराने का दिया निर्देश
कमिश्नर लखनऊ ने शस्त्रागार में उपलब्ध शास्त्रों और कारतूस का भौतिक सत्यापन कराने और इस वर्ष की वार्षिक फायरिंग कराए जाने के लिए भी का निर्देश. इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग एसीपी रिजर्व पुलिस लाइन और अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहे.
बारीकी से किया निरीक्षण
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित डायल 112 कंट्रोल रूम का भी बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डायल 112 में आ रही समस्याओं को सुना गया और उनको दूर करने के लिये 112 कंट्रोल रूम को और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द उन समस्याओं को खत्म करने का निर्देश दिया गया.