उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने हॉटस्पॉट क्षेत्र दरोगा खेड़ा का किया निरीक्षण - police commissioner sujit pandey

यूपी के लखनऊ में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने हॉटस्पॉट केंद्र दरोगा खेड़ा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए.

etv bharat
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे

By

Published : Jun 4, 2020, 10:30 PM IST

लखनऊ: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने गुरूवार को सरोजिनी नगर क्षेत्र में स्थित हॉटस्पॉट केंद्र दरोगा खेड़ा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया. उन्होंने प्रधान और स्वयं सेवकों की भी तारीफ की, जो लगातार अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं.

सरोजिनी नगर क्षेत्र में स्थित दरोगा खेड़ा कॉलोनी में एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. इसके बाद कॉलोनी को पूरी तरह सील कर दिया गया था. प्रशासन ने इस कॉलोनी को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया था. कमिश्नर सुजीत पांडे के सहयोग से सीएमओ से बात कर कॉलोनी के चिन्हित लगभग 23 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है.

गुरूवार को पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने अपने दौरे के दौरान क्षेत्र में मौजूद पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की. साथ ही उन्हें मास्क और सैनिटाइजर भी दिए. उन्होंने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी इस महामारी के दौरान पूरे मन से लोगों की सेवा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details