लखनऊ: पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने सोमवार की देर रात अलीगंज थाना पहुंचकर सर्किल के थानों के अपराध की समीक्षा की है. पुलिस आयुक्त ने थानों में लंबित विवेचना की स्थिति देखने के साथ ही उसे जल्द निपटाने के निर्देश दिए. पुलिस आयुक्त ने सर्किल के अलीगंज, मड़ियांव, जानकीपुरम थाना के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर को अलीगंज थाने पर बुलाया. जहां पर सभी थाना क्षेत्रों में हुए अपराध की समीक्षा की.
हिस्ट्रीशीटर की निगरानी, गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
समीक्षा के दौरान पुलिस कमिश्नर ने हिस्ट्रीशीटर की निगरानी और गैंगस्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने थानों पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित की समस्या को तुरंत निस्तारण करने के भी निर्देश दिए. पुलिस कमिश्नर ने सर्किल के अफसरों को सख्त हिदायत दी है, कि वह सभी थानों का निरीक्षण करें और मनमानी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट सौंपे. ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.