उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगंज थाने में पुलिस कमिश्नर की समीक्षा बैठक, अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश - crime in lucknow

लखनऊ में पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने सोमवार की देर रात अलीगंज थाना पहुंचकर सर्किल के थानों के अपराध की समीक्षा की है. पुलिस आयुक्त ने थानों में लंबित विवेचना की स्थिति देखने के साथ ही उसे जल्द निपटाने के निर्देश दिए.

lucknow
अलीगंज थाने में पुलिस कमिश्नर की समीक्षा बैठक

By

Published : Dec 29, 2020, 5:33 AM IST

लखनऊ: पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने सोमवार की देर रात अलीगंज थाना पहुंचकर सर्किल के थानों के अपराध की समीक्षा की है. पुलिस आयुक्त ने थानों में लंबित विवेचना की स्थिति देखने के साथ ही उसे जल्द निपटाने के निर्देश दिए. पुलिस आयुक्त ने सर्किल के अलीगंज, मड़ियांव, जानकीपुरम थाना के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर को अलीगंज थाने पर बुलाया. जहां पर सभी थाना क्षेत्रों में हुए अपराध की समीक्षा की.

हिस्ट्रीशीटर की निगरानी, गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
समीक्षा के दौरान पुलिस कमिश्नर ने हिस्ट्रीशीटर की निगरानी और गैंगस्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने थानों पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित की समस्या को तुरंत निस्तारण करने के भी निर्देश दिए. पुलिस कमिश्नर ने सर्किल के अफसरों को सख्त हिदायत दी है, कि वह सभी थानों का निरीक्षण करें और मनमानी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट सौंपे. ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के निर्देश
इसके अलावा एनबीडब्ल्यू, कुर्की और वारंट तमिलों की स्थिति का भी पुलिस कमिश्नर ने अवलोकन किया. ठंड के मौसम में चोरी और नकबजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पुलिसकर्मियों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये. साथ ही पीआरवी वाहनों का रूट नए तरीके से निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया.

समीक्षा बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
अर्दली रूम में मौजूद लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के साथ डीसीपी नॉर्थ रईस अख्तर, एडीसीपी राजेश कुमार, एसीपी अखिलेश सिंह के साथ सर्किल के थाना इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details