लखनऊ: जिले में मंगलवार देर रात पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर थाना विकासनगर पहुंच गए. उन्होंने थाने का औचक निरीक्षण किया. इसमें परिसर की साफ-सफाई, महिला हेल्प डेस्क, शिकायती प्रार्थना पत्र, विवेचना व जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने के संबंध में तमाम दिशा निर्देश दिए.
पुलिस कमिश्नर देर रात पहुंचे थाने, दिए ये निर्देश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर थाना विकास नगर में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए. यहां उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर तमाम निर्देश दिए.
चेक किए रजिस्टर, बेहतर पुलिसिंग के निर्देश
पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने थाना विकासनगर पहुंचकर तमाम व्यवस्थाएं देखीं. मुख्य रजिस्टरों को गहनता से चेक किया. साफ-सफाई, महिला हेल्प डेस्क, शिकायती प्रार्थना पत्र की विवेचना के संबंध में समीक्षा करते हुए बेहतर पुलिसिंग के लिए कहा. थाने के बाहर महिला सुरक्षा/महिला सशक्तिकरण के लिए थानों में स्थापित की गई महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए संबंधित को तमाम बिंदु बताए. थानों और बैरकों की साफ-सफाई व कूड़ा दान रखने के लिए कहा. थाने पर रखे अभिलेखों में सुधार के लिए संबंधित को निर्देशित किया.
अपराध नियंत्रण में कैसे प्रयोग करें अभिलेख
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने थाने पर रखे प्रमुख थाना अभिलेखों जैसे अपराध रजिस्टर, मालखाना, त्यौहार रजिस्टर सहित को गहनता से चेक किया और सवाल-जवाब किए. थाने पर रखे अभिलेखों का अपराध नियंत्रण में कैसे प्रयोग होना है, इसके लिए संबंधित को समझाया. अवैध शराब बेचने व बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा. पुलिस कमिश्नर द्वारा थाना कार्यालय के कार्य वितरण को भी चेक किया गया. महिलाओं एवं बालकों के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्रवाई करने की बात कही. पुलिस आयुक्त ने रिमांड व जमानत रजिस्टर को अपडेट कराया. कहा, S.R केस /गैंग रजिस्टर में पंजीकृत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें. समीक्षा के दौरान डीसीपी उत्तरी, एडीसीपी उत्तरी व एसीपी महानगर तथा थाना प्रभारी व अन्य स्टाफ मौजूद रहे.