लखनऊ: पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी.के. ठाकुर द्वारा थाना काकोरी में नियुक्त मुख्य आरक्षी अकबाल बहादुर के पार्थिव शरीर को शनिवार को कंधा दिया. साथ ही पुलिस आयुक्त लखनऊ डीके ठाकुर द्वारा मृतक आरक्षी के पार्थिव शरीर को कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बता दें कि मुख्य आरक्षी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकूर ने आरक्षी के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि - Chief Constable Akbal Bahadur
पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी.के. ठाकुर ने शनिवार को आरक्षी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि काकोरी में नियुक्त मुख्य आरक्षी अकबाल बहादुर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत हो गई थी. पुलिस कमिश्नर ने उनके परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
बता दें कि अकबाल बहादुर काकोरी थाना क्षेत्र के गोरी तालाब चौकी पर तैनात थे. देर रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी एक वाहन ने उनको जोरदार टक्कर मार दी थी. जिनको ट्रामा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दीवान की मौत की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वहीं उनके परिवार में मातम का माहौल छा गया.
मिली जानकारी के मुताबिक अकबाल बहादुर दीवान जो काकोरी थाने के गोरी तालाब चौकी पर पोस्ट थे. देर रात उनका शिवरी के पास एक्सीडेंट हो गया था. इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई. मौत होने के बाद अकबाल के शव को पुलिस लाइन लाया गया. जहां पर पुलिस अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा देकर श्रंद्धाजलि दी.