उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम की अपील पर शहरवासियों सहित पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने भी जलाए दीये - पीएम की अपील पर शहरवासियों ने जलाए दीये

उत्तर प्रदेश लखनऊ में पीएम की 5 अप्रैल को रात के 9 बजे दीप जलाने की अपील का लोगों ने समर्थन किया. वहीं जिले के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने अपने परिवार के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दीया जलाया और एकजुटता का संदेश दिया.

commissioner lit up the candle
कमिश्नर सुजीत पांडे ने अपने परिवार के साथ जलाया दीप

By

Published : Apr 6, 2020, 1:29 PM IST

लखनऊ: कोरोनावायरस के फैले संक्रमण को लेकर इस समय पूरा विश्व गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहा है. ऐसे में जहां एक ओर कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग जिला प्रशासन और पुलिस सक्रिय है. वहीं लोगों में सकारात्मक ऊर्जा और काम करने वाले कोरोना फाइटर्स का हौसला अफजाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 तारीख की रात को 9 बजे 9 मिनट के लिए दीये जलाने का आह्वान किया था.

इसके बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी संख्या में लोगों ने घरो में दीये जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया. जिले में आम जनों में उत्साह देखने को मिला साथ ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने अपने परिवार के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दीया जलाया और एकजुटता का संदेश दिया.

कमिश्नर सुजीत पांडे ने अपने परिवार के साथ जलाया दीप

लखनऊ में खूब जलाए गए दिए
राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान में खूब दीये जलाए गए. लोगों ने दीये जलाए और शंख और तालिया भी बजाई. हालांकि इस दौरान पटाखों की आवाज भी सुनी गई, लेकिन पटाखे जलाने का आह्वान किसी की ओर से नहीं किया गया था. लोगों ने अति उत्साह के चलते पटाखे जलाए.

बता दें की राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इन हालातों में चिकित्सा क्षेत्र के डॉक्टर प्रशासनिक अधिकारी, पैरामेडिकल और अन्य स्टाफ अपनी जान पर खेलकर काम कर रहा है. वहीं पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी अपनी जान पर खेलते हुए काम कर रहे हैं.

इस तरह से कोरोनावायरस से पूरा विश्व परेशान है और संघर्ष का दौर है. ऐसे में लोगों में निराशा बढ़ना स्वाभाविक है. जिले में जिस तरह से लोगों ने दीया जलाकर मनोबल बढ़ाया है उससे लखनऊ मे हिंदुस्तान के खिलाफ एक सकारात्मक माहौल देखने को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details