उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी को एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने देंगे: पुलिस कमिश्नर - संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोडिया

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को लखीमपुर और सीतापुर जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, पहले तो लखनऊ पुलिस ने राजधानी में तत्काल प्रभाव से धारा 144 को लागू कर दी है. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोडिया ने बताया कि आगामी त्योहारों, प्रवेश परीक्षाओं, किसान संगठनों के धरना प्रदर्शनों को देखते हुए राजधानी लखनऊ में धारा 144 लगाई जा रही है. तो वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा है राहुल गांधी को यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दी है, इसलिए उनको एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने देंगे.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर

By

Published : Oct 6, 2021, 10:47 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को लखीमपुर और सीतापुर जाने की उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी को सीतापुर और लखीमपुर जाने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन शासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है, यह जानकारी आज दी है राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने. वह राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर एनएसजी ब्लैक कैट कार रैली के फ्लैग ऑफ के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी आज जा पाएंगे लखीमपुर? लखनऊ में धारा 144 लागू



पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दी है. कांग्रेस ने सीतापुर और लखीमपुर जाने के लिए शासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने फिलहाल अनुमति नहीं दी, वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी से मिलना था, मुझे लखनऊ जाने से रोका गया : रॉबर्ट वाड्रा


पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को लखनऊ एयरपोर्ट नहीं आने को कहा गया है. शासन ने डीएम और एसपी सीतापुर की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेसी नेताओं को सीतापुर नहीं आने की रिक्वेस्ट भेजी थी. दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन को भी बताया गया है कि राहुल गांधी को लखनऊ जाने की अनुमति न दें, अगर राहुल गांधी लखनऊ पहुंचते हैं तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दिया जाएगा. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details