लखनऊ : होली व शब-ए-बरात की सुरक्षा को लेकर होली त्योहार के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पिछले वर्षों में होली के दौरान जो घटनाएं हुई हैं, उन आरोपियों पर भी नजर है. होली के दौरान स्पीड बाइकर्स पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. त्योहार पर हुड़दंग करने वालों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. त्योहार में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस अभी से जुटी हुई है.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जबरन गुब्बारा फेंकने, अफवाह फैलाने, रंग फेंकने और जबरन रंग लगाने वालों पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा राहगीरों को परेशान करने वालों व हुड़दंग मचाने वालों पर भी नजर रहेगी. शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों की चेकिंग होगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है. कमिश्नर ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की. कहा- होली खेलें पर भीड़ न लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें.