लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे और डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मडियांव थाना क्षेत्र में लॉकडाउन स्थिति को पूर्णतया जनता निभा रही है, या नहीं इसका जायजा लेने के लिए कमिश्नर ने क्षेत्र का मुआयना किया. साथ ही संबंधित थाना इंचार्ज व चौकी प्रभारी पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन के महत्व को बताते हुए बताया कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
लखनऊ में पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ने लॉकडाउन क्षेत्रों का किया निरीक्षण - मडियांव थाना क्षेत्र में लॉकडाउन
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. इसी के चलते राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ने लॉकडाउन क्षेत्रों का निरीक्षण किया. साथ कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को को लॉकडाउन को लेकर सख्त निर्देश भी दिए.
![लखनऊ में पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ने लॉकडाउन क्षेत्रों का किया निरीक्षण लखनऊ ताजा समाचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6655195-1059-6655195-1585977489111.jpg)
पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ने सघन क्षेत्रों में किया पैदल गस्त
साथ ही कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति या कोई भी पुलिसकर्मी इस कार्य में सिथिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विभाग की तरफ से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि पेट्रोलिंग और सभी जनता को लॉकडाउन के बारे में माइक और स्पीकर के द्वारा सूचित करते रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:यूपी में 1200 से अधिक जमातियों की पहचान, जांच के लिए भेजे गये 897 सैंपल, 47 लोग कोरोना पॉजिटिव