कानपुर:21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कानपुर पुलिस लाइन पर शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में सलामी और श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कानपुर के डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह, कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों का भी सम्मान किया.
शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस लाइन में स्मृति दिवस मनाया गया. इस दौरान कानपुर के बिकरू कांड में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को भी श्रद्धांजलि दी गई. वहीं उनके परिजनों का भी सम्मान पुलिस के आला अधिकारियों ने किया. गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में 3 जुलाई को दबिश देने गई पुलिस की टीम पर गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों ने फायरिंग की. इसमें डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इसे लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मच गया था. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके कई साथी मुठभेड़ में मारे गए.
क्यों मनाया जाता है स्मृति दिवस?
एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि देश की सेवा करते हुए चीन से सीमा की रक्षा करते हुए पुलिस कर्मियों ने बलिदान दिया था. उनकी याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. 1959 में पुलिस कर्मियों ने लद्दाख में चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसमें 10 जवान शहीद हो गए थे और 7 घायल. 1 महीने बाद उनका शव चीन ने भारत को वापस किया था.
कन्नौज में पुलिस स्मृति दिवस पर याद किए गए शहीद
यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. इस दौरान देश की रक्षा के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले पुलिस जवानों की शहादत को याद किया गया. एसपी समेत अन्य पुलिस जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं एसपी ने देश के लिए न्यौछावर करने वाले वीर पुलिस कर्मियों की गाथा पढ़कर सुनाई. इस बीच पुलिस स्मृति दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. इसमें नए रिक्रूट आरक्षियों ने प्रतिभाग लिया.
बुधवार को पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. इस दौरान एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह व अन्य पुलिस जवानों ने शहीद स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शहीदों के परिवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही शहीद परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.वहीं, एसपी ने वीर जवानों की वीरगाथा पढ़कर सुनाई.
खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता 31 अक्टूबर तक चलेगी. इसमें रिक्रूट आरक्षी प्रतिभाग कर रहे हैं. खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी ने गुब्बारों को हवा में उड़ाकर किया. खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर और 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, बॉलीबॉल, कबड्डी, एकता दौड़ के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.