लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास पर प्रयागराज निवासी महिला ने आत्मदाह करने की पुलिस को चेतावनी दी थी. इसके बाद सर्विलांस टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस लगातार उस महिला की तलाश कर रही थी. सभी पुलिसकर्मियों को उसकी तस्वीर के साथ उसकी हुलिया भी बता गई थी. पुलिस महिला की तलाश कर रही थी, जिससे कि विधानसभा पर वह आत्मदाह ना कर सके. आखिर में पुलिस की टीम ने आत्मदाह को होने से पहले ही रोक लिया. महिला को पुलिस ने बुधवार को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस उपायुक्त की तरफ से इस टीम को 20 हजार का नगद इनाम भी दिया गया है.
सीएम आवास पर आत्मदाह करने से पहले महिला को पुलिस ने पकड़ा - लखनऊ समाचार
मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की चेतावनी देने वाली महिला को पुलिस ने पकड़कर सकुशल वापस घर भेज दिया है. प्रयागराज की महिला ने 23 दिसंबर को आत्मदाह की चेतावनी दी थी. इसके बाद से ही लखनऊ पुलिस महिला की लगातार तलाश कर रही थी.
महिला ने सीएम आवास पर दी थी आत्मदाह की चेतावनी
अर्चना पत्नी दयाराम गांव किशोरा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज की रहने वाली है. जिसने 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने की चेतावनी दिया था. इस चेतावनी की जानकारी लगते ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सभी पुलिसकर्मियों को महिला को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से ही हजरतगंज पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने जीपीओ पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी उसकी तस्वीर के साथ उसकी हुलिया से रूबरू कराया था. जिसके बाद बुधवार को वह महिला जीपीओ हजरतगंज पर देखी गई. महिला को देखते ही पुलिसकर्मियों ने उसको अपनी हिरासत में ले लिया और थाने ले गए.
पुलिस टीम को 20 हजार इनाम
हजरतगंज पुलिस के अनुसार अर्चना नामक महिला जो कि प्रयागराज की रहने वाली है. उसने 23 दिसंबर के दिन मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. जिसको लेकर अधिकारियों की तरफ से इस महिला को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए गए थे. बुधवार को उस महिला को जीपीओ के पास देखा गया. जिसके बाद ही उसको सकुशल बरामद कर घर भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों की तरफ से इस महिला को सकुशल बरामद करने वाली टीम को ₹20000 का इनाम भी दिया गया है.