लखनऊ: उत्तरी जोन की पुलिस को शनिवार की रात सीतापुर बाईपास घैला चौकी के पास एक पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में देशी शराब मिली है. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई देसी शराब लगभग 300 पेटी है. फिलहाल पुलिस ने पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है.
चेकिंग के दौरान पकड़ी गई शराब
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस रूटीन चेकिंग कर थी. इसी दौरान दुबग्गा सीतापुर बाईपास की ओर से एक पिकअप डाला आती हुई दिखाई दी, जो पीछे से ढकी हुई थी. मौके पर मौजूद घैला चौकी इंचार्ज दीवान असलम ने अपने हमराहियों के साथ पिकअप डाला के पीछे का पर्दा हटवा कर देखा तो उसमें देसी शराब की लगभग 300 पेटियां मौजूद थी. दारोगा ने इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस अधिकारी को दी. पुलिस ने पिकअप डाला को थाना पर लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह का कहना है, पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार की रात को एक डाला पकड़ा है. माल किसका है, कहां जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिकअप डाले में लगभग 300 के करीब शराब की पेटियां हैं. पिकअप डाले के साथ मौजूद चालक को हिरासत में लिया गया है.
अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 55 लोगों की मौत
बता दें कि, अभी हाल ही में अलीगढ़ में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 55 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 17 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना लोधा प्रभारी अभय कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. जहरीली शराब पीने से मरने वालों में कई गांव के लोग शामिल हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक लोधा इलाके के करसुआ, निमाना, अंडला और हेवतपुर गांव के ग्रामीणों की मौत शराब पीने से हुई है. कुछ लोग अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.