लखनऊ: बिहार पुलिस ने शराब तस्करी कर बिहार ले गई यूपीएसआरटीसी ( UPSRTC - उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ) की एक बस पकड़ी है. यात्रियों को लेकर लखनऊ से बिहार पहुंची रोडवेज बस में 191 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो ड्राइवर और कंडक्टर को जेल भेज दिया है.
बता दें कि मामला बीते चार जनवरी का है. रोडवेज के अधिकारियों ने इस मामले को दबाए रखा. रोडवेज के कर्मचारियों के मुताबिक चारबाग डिपो की साधारण बस बिहार के लिए भेजी गई थी. इस बस को गया वाया गोरखपुर और गोपालगंज होकर पहुंचना था. लेकिन मुजफ्फरपुर बस स्टेशन पर बस की चेकिंग की गई. जिसमें अवैध शराब बरामद हुई.
बस में तैनात रायबरेली के दो चालकों सर्वेश कुमार और प्रदीप शर्मा के साथ सुलतानपुर के परिचालक राजेश मिश्रा के खिलाफ परिवहन निगम ने कार्रवाई की है. वहीं बस में तीन मुख्य तस्कर सचिन कुमार, मुरली और रौनक पटेल भी सवार थे. बस चालक और परिचालक समेत सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बिहार से जब इस मामले की खबर चारबाग डिपो पहुंची तो डिपो के ड्राइवर और कंडक्टरों में खलबली मच गई.