उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अस्पताल से बच्चा चोरी करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े - लखनऊ पुलिस खबर

राजधानी लखनऊ में 24 मई को नवजात बच्चे को चुराने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से बच्चे को सही सलामत बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा है.

लखनऊ से बच्चा चोरी खबर
बच्चा चोरी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2020, 4:27 PM IST

लखनऊ: सरकारी अस्पताल से बच्चा चुराने वाले पति-पत्नी को राजधानी पुलिस ने सोमवार को पकड़ लिया है. साथ ही उनके कब्जे से बीते दिनों चोरी किया गया बच्चा बरामद किया है. पुलिस ने सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पड़ताल शुरू की और नवजात बच्चे को बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

बच्चा चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
जिले के क्वीन मेरी अस्पताल से आरोपी सीमा और उसके पती संजय ने 24 मई को अस्पताल के प्रसूति विभाग के वेटिंग एरिया से नवजात शिशु को चोरी कर लिया था. 24 मई को थाना वजीरगंज में जगदीश द्वारा बच्चा चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद से पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर पड़ताल शुरू कर दी थी, जिसके चलते सोमवार को थाना चौक की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने बच्चे को सही सलामत बरामद करते हुए आरोपी संजय और उसकी पत्नी सीमा को धर दबोचा.

आरोपी संजय शुक्ला सीतापुर का रहने वाला है, जो अपनी पत्नी के साथ फिलहाल लखनऊ के वजीरगंज इलाके में रह रहा है. आरोपी पति-पत्नी जलपान का ठेला लगाकर अपना गुजारा करते हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details