नई दिल्ली/नोएडा: चुनावी मौसम में शराब की तस्करी बढ़ गई है. इसके चलते शराब की तस्करी रोकने और तस्करों को पकड़ने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान एक टाटा 407 को पकड़ा है. जिसमें लहसुन के बोरियों के बीच में अवैध शराब पाई गई. यह करीब 50 पेटी शराब हरियाणा से फिरोजाबाद ले जाई जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक इस गैंग में कुछ नाम जानकारी में आए हैं, जिन्हें वांछित किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त तस्करी कर अवैध अंग्रेजी शराब को फरीदाबाद (हरियाणा) से फिरोजाबाद ले जा रहे थे. तस्करों ने 50 पेटी शराब टाटा 407में लहसुन के कट्टो के नीचे छिपाया था. सूचना पर जीरो प्वाइन्ट यमुना एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त विपिन और धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें-नकली शराब बनाने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 500 लीटर मिलावटी शराब बरामद