उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जरा बचे के... नकली नोट ऐसे बदल देते थे ये टप्पेबाज, यूं हुआ खुलासा

यूपी की लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोटों की गड्डी और आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी नकली नोटों से ठगी करते थे.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 29, 2020, 2:03 AM IST

लखनऊः राजधानी में क्राइम ब्रांच और थाना मोहनलालगंज की संयुक्त पुलिस टीम को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन शातिर टप्पेबाजों को 8 मोबाइल और नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेश खेड़ा पुलिया के पास क्राइम ब्रांच लखनऊ और मोहनलाल गंज थाना पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को पकड़ा है. बदमाश रुपयों को दोगुना करने का लालच देकर नकली नोटों की गड्डी में ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर ठगी करते थे.

नकली नोटों की ऐसे करते थे तस्करी
संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग नकली नोटों की गड्डी लेकर उसे बदलने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा ने टीम का गठन किया. इसके बाद टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए पते गणेश खेड़ा पुलिया के पास भेज दिया. वहां तीन लोग नकली नोटों की गड्डी लिए हुए उन्हें बदलने की योजना बना रहे थे. इस दौरान मोहनलाल गंज थाना पुलिस ने घेराबंदी करके तीनों शातिर बदमाशों को दबोच लिया. पकड़े गए तीनों शातिर बदमाश टप्पे बाज हैं. वे नकली नोटों की तस्करी भी करते थे. नकली नोटों की गड्डी में ऊपर और नीचे असली नोट लगाकर ठगी करते थे. पकड़े गए लोगों के पास से 100 रुपये के 3 नोट की गड्डी बरामद हुई है.

क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता
पकड़े गए शातिर बदमाशों के पास से टाटा सफारी, 8 मोबाइल फोन, 5000 रुपये (असली नोट), 100 रुपये की गड्डी (नकली नोट) इसके अलावा एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है. पकड़े गए शातिर बदमाश में अजीत मौर्य ,अनिल मौर्य और भूखाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details