उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लाखों रुपये लेकर भाग रहा था नौकर, पुलिस ने धर दबोचा - लखनऊ में नौकर ने की चोरी

लखनऊ में पुलिस ने एक नौकर को उस वक्त धर दबोचा जब वह अपने मालिक का छह लाख रुपया लेकर फरार होने की फिराक में था. रेस्टोरेंट के मालिक पवन अग्रवाल ने अपने नौकर को बैंक भेज कर पैसे मंगवाए थे.

police catch thief servant
रेस्टोरेंट के मालिक

By

Published : Nov 9, 2020, 5:23 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में किचन रेस्टोरेंट के मालिक पवन अग्रवाल ने अपने नौकर को बैंक भेजकर छह लाख रुपयों की नकदी मंगवाई थी. आरोप है कि नौकर बैंक से पैसे निकाल कर भागने की फिराक में था, लेकिन इसकी जानकारी को मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर नौकर को धर दबोचा.

गजीपुर थाना क्षेत्र में एक किचन रेस्टोरेंट है, जिसके मालिक पवन अग्रवाल हैं. उन्होंने अपने नौकर से छह लाख रुपये बैंक से लाने की बात कही. नौकर बैंक तो गया था, लेकिन लाखों रुपया देखकर उसका का मन बदल गया और वह रुपया लेकर फरार हो गया. जब नौकर काफी समय तक वापस नहीं लौटा तो रेस्टोरेंट मालिक ने स्थानीय पुलिस को पूरी बात बताई. पुलिस ने इस घटना पर आरोपी नौकर को धर दबोचा. पुलिस ने नौकर के पास से छह लाख रुपया भी बरामद कर लिया.

नौकर कलाम द्वारा पैसा लेकर भागने की बात सामने आई तो गजीपुर थाने में तैनात क्राइम प्रभारी विजय शंकर सिंह, दीवान नागेंद्र और सिपाही प्रदीप चौधरी ने तीन घंटे के अंदर ही आरोपी नौकर को इंदिरानगर के सी-ब्लॉक से दबोचकर उसके पास से रुपया बरामद कर लिया. रेस्टोरेंट मालिक पवन अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिदायत देते हुए घर भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details