लखनऊःअयोध्या मामले को लेकर प्रदेश भर के तकरीबन हर जिले में पुलिस व्यवस्था को चाक चौंबंद किया जा रहा है. साथ दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने के लिए अपील की जा रही है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. वहीं हर जिले के आलाधिकारी लोगों के साथ बैठक भी कर रहें है. साथ ही अतिसंवेदनशील जिलों में पुलिस प्रशासन फ्लैग मार्च भी कर रही है.
इन जिलों में पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
अयोध्या मामले को लेकर फैसला आने से पहले कस्बा शमसाबाद में पुलिस प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ दरगाह ग्राउंड पर बैठक की. बैठक में सभी लोगों को भाईचारे के साथ रहने तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने के बारे में जागरूक किया. मीटिंग में एसपी क्राइम दिनेश सोनकर ने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और भाईचारे के साथ रहे. एडीएम निधि श्रीवास्तव ने कहा कि हमें कोर्ट के निर्णय का सम्मान करना चाहिए. गलत सूचनाओं का आदान-प्रदान न करें. सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार ने कहा कि मोबाइल का दुरूपयोग न करें.
बाराबंकी मेंरामनगर थाने पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक हुई. इसमें मौजूद रामनगर के उप जिलाधिकारी आईएएस आनंद वर्धन क्षेत्राधिकारी उमा शंकर सिंह, कोतवाल के.के. मिश्रा, रामनगर न्याय पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक, बीडी खान, हाजी अमीर हसन आदि वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. सभी ने आपसी सद्भावना को बिगाड़ने वालों के प्रति सख्ति अख्तियार करने की सहमति जताई. इस मौके पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर शांति व्यवस्था एवं भाईचारे को बनाए रखने की अपील की.