उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या फैसले के मद्देनजर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद - एडीएम निधि श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. यह सब अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले के मद्देनजर किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने सभी से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान दें. साथ ही समुदायों के साथ बैठकर अतिसंवेदनशील इलाकों का चयन किया गया.

अयोध्या पर फैसला सुरक्षित.

By

Published : Nov 7, 2019, 11:57 PM IST

लखनऊःअयोध्या मामले को लेकर प्रदेश भर के तकरीबन हर जिले में पुलिस व्यवस्था को चाक चौंबंद किया जा रहा है. साथ दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने के लिए अपील की जा रही है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. वहीं हर जिले के आलाधिकारी लोगों के साथ बैठक भी कर रहें है. साथ ही अतिसंवेदनशील जिलों में पुलिस प्रशासन फ्लैग मार्च भी कर रही है.

बाराबंकी में बैठक करते पुलिस अधिकारी.

इन जिलों में पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

अयोध्या मामले को लेकर फैसला आने से पहले कस्बा शमसाबाद में पुलिस प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ दरगाह ग्राउंड पर बैठक की. बैठक में सभी लोगों को भाईचारे के साथ रहने तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने के बारे में जागरूक किया. मीटिंग में एसपी क्राइम दिनेश सोनकर ने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और भाईचारे के साथ रहे. एडीएम निधि श्रीवास्तव ने कहा कि हमें कोर्ट के निर्णय का सम्मान करना चाहिए. गलत सूचनाओं का आदान-प्रदान न करें. सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार ने कहा कि मोबाइल का दुरूपयोग न करें.

बाराबंकी मेंरामनगर थाने पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक हुई. इसमें मौजूद रामनगर के उप जिलाधिकारी आईएएस आनंद वर्धन क्षेत्राधिकारी उमा शंकर सिंह, कोतवाल के.के. मिश्रा, रामनगर न्याय पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक, बीडी खान, हाजी अमीर हसन आदि वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. सभी ने आपसी सद्भावना को बिगाड़ने वालों के प्रति सख्ति अख्तियार करने की सहमति जताई. इस मौके पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर शांति व्यवस्था एवं भाईचारे को बनाए रखने की अपील की.

सहारनपुर में जिला प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च.

पढ़ें- अयोध्या फैसले से पहले लखनऊ में ऑल रिलिजियस मीट का आयोजन

इसी कड़ी में गुरुवार को सहारनपुर डीएम और एसएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के सवेंदनशील एवं अति सवेंदनशील इलाको में न सिर्फ फ्लैग मार्च निकाला बल्कि फैसले वाले दिन शहर वासियों से शांति बनाये रखने की अपील की. डीएम आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया से लेकर प्रत्येक पहलू पर निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुरादाबाद में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च.

पढ़ें- अयोध्या फैसले से पहले सजग हुई पुलिस, शांति बनाए रखने की कर रही अपील

बरेली जोन के एडीजी ने मुरादाबाद पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही एडीजी ने पुलिस लाइन पहुंचकर जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उसके बाद जनपद के विभिन्न हिस्से से आए लोगों के साथ त्योहार और अयोध्या मसले पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर लोगों के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपील की. एडीजी ने सोशल मीडिया पर निगाह रखने के लिए भी एक अलग से पुलिस सेल गठित करने के आदेश भी दिए. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए आने वाले दिनों में अतिरिक्त जेल बनाने के भी आदेश दिए. एडीजी ने कटघर थाने पहुचकर भारी पुलिस बल और पुलिस अधिकारियों के साथ लाजपत नगर ईदगाह रोड से लेकर डबल फाटक पुल तक पैदल मार्च किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details