उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी उपनिरीक्षक परीक्षा 2016: सैकड़ों पुलिस अभ्यर्थियों ने बापू भवन पर किया प्रदर्शन - लखनऊ खबर

यूपी उपनिरीक्षक परीक्षा 2016 के अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद भी अब तक नौकरी नहीं मिली है. मंगलवार को पुलिस अभ्यर्थियों का एक जत्था लखनऊ की सड़कों पर प्रदर्शन करता नजर आया है. पुलिस अभ्यर्थियों ने बापू भवन पहुंचकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को समझा शांत कराया और इस प्रदर्शन को खत्म करा दिया.

सैकड़ों पुलिस अभ्यर्थियों ने बापू भवन पर किया प्रदर्शन
सैकड़ों पुलिस अभ्यर्थियों ने बापू भवन पर किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 27, 2021, 1:38 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर बेरोजगार युवक नौकरी का सपना देख रहे हैं. लेकिन पुलिस अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद भी अब तक नौकरी नहीं मिली है. वहीं मंगलवार को पुलिस अभ्यर्थियों का एक जत्था लखनऊ की सड़कों पर प्रदर्शन करता नजर आया है. इस प्रदर्शन की जानकारी लगते ही मौके पर हुसैनगंज पुलिस के साथ आस-पास के थानों की पुलिस ने इस प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर शांत कराकर इस प्रदर्शन को खत्म करा दिया गया.

भर्ती उपनिरीक्षक 2016 का मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 2016 भर्ती उपनिरीक्षक 2486 अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भी नौकरी नहीं मिली हैं. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में अभी विचाराधीन हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि उनको बेरोजगारी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभ्यर्थियों ने कहा उनकी 2016 में ही दारोगा की ट्रेनिंग पूरी हो गई थी. लेकिन उसके बाद भी आज तक उनको कोई नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है, जिसके कारण वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. वहीं इस बीच चारबाग जाने वाले रास्ते मे लोगों को काफी तकलीफों का सामना भी करना पड़ा.

सैकड़ों पुलिस अभ्यर्थियों ने बापू भवन पर किया प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें-UPSSSC ने जारी किया कार्यक्रम, 8 महीने में होगी 33700 पदों पर भर्ती

वहीं, हुसैनगंज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट का कहना है पुलिस अभ्यर्थियों ने आज बापू भवन पहुंचकर अपनी मांगों को उठाया था. इसी बीच अभ्यर्थियों की भर्ती सेक्सन डीजी साहब से मुलाकात हुई थी. उन्होंने अभ्यर्थियों को बताया कि अभी भर्ती प्रक्रिया मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. इसके साथ ही कहा कि अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए सरकार खुद ही मुकदमा लड़ रही है. उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि उनकी भर्ती में लगभग अभी दो हफ्ता लग सकता है. इसके बाद ही अभ्यर्थियों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details