उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में भू-माफिया पर नकेल, कुर्क होगी संपत्ति - लखनऊ में पुलिस का अभियान

राजधानी लखनऊ में भू-माफिया के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू किया है. इसके तहत जिले के भू-माफिया को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

lucknow
भू माफिया के खिलाफ अभियान

By

Published : Feb 9, 2021, 3:51 PM IST

लखनऊः राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस ने जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाने जा रही है. इसके लिए अब पुलिस की तरफ से भू-माफिया को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है. जिले के 16 थानों में 29 बड़े भू-माफिया अब तक चिन्हित किए जा चुके हैं. वहीं पिछले दिनों दो बड़े भू माफिया पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इस अभियान के तहत भू-माफिया की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.

भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाएगी पुलिस
राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस अब भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाने जा रही है. पिछले 1 साल में भू-माफिया पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. इनमें मुख्तार अंसारी गिरोह के कई गुर्गो की संपत्तियों पर पुलिस ने बुलडोजर चलाया है. इन दिनों पुलिस के पास जमीनों पर कब्जा करने की लगातार शिकायतें आ रही हैं. जिसके चलते अब भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए नोडल अधिकारी के रूप में जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी बनाए गए हैं. जनपद के 16 थानों में 29 बड़े भू माफिया को चिन्हित करने का काम कर लिया गया है. जिसमें कई प्रॉपर्टी डीलर के नाम भी पुलिस के सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details