उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ - नकली फैक्ट्री

लखनऊ के बालागंज के मारुती शो रूम के पास काफी समय से नकली खाद बनाने का गोरख धंधा संचालित हो रहा था. स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी. नकली खाद की फैक्ट्री के संचालन की जानकारी जब आईजी रेंज लखनऊ की सर्विलांस पुलिस को हुई तो सक्रीय हुई पुलिस की टीम ने फैक्ट्री की घेराबंदी कर मौके से एक आरोपी को धर-दबोचा.

नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़.
नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़.

By

Published : Dec 4, 2020, 4:04 PM IST

लखनऊः ठाकुरगंज पुलिस की नाक के नीचे फल-फूल रहे नकली खाद बनाने के एक बड़े कारखानें का आईजीरेंज लखनऊ की सर्विलांस टीम ने भंडाफोड़ किया. जिस जगह पर नकली खाद बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. वहां से पुलिस टीम को काफी मात्रा में ब्राण्डेड बोरियों में भरी नकली खाद बरामद हुई है और मौके से एक आरोपी को भी दबोचा गया है.

अवैध कारोबार में बालागंज के मारुती शो रूम के पास काफी समय से नकली खाद बनाने का गोरख धंधा संचालित हो रहा था और स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी. नकली खाद की फैक्ट्री के संचालन की जानकारी जब आईजी रेंज लखनऊ की सर्विलांस पुलिस को हुई तो सक्रीय हुई पुलिस की टीम ने फैक्ट्री की घेराबंदी कर मौके से एक आरोपी को धर-दबोचा. ब्रांडेड कंपनी इफ्को के नकली बोरों में काफी मात्रा में नकली खाद भी बरामद हो गई.

ऑपरेशन को अंजाम देने वाले पुलिस टीम के इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि पुलिस टीम को मौके से 7,000 हजार संदिग्ध और नकली खाद एवं पोटाश के साथ ही कई ब्रांडेड कंपनियों की सैकड़ों खाली बोरियां बरामद हुई है. हालांकि फैक्ट्री के मुख्य संचालनकर्ता तक पुलिस की टीम नहीं पहुंच सकी. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस को इस ऑपरेशन की जानकारी काफी देर बाद हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details