लखनऊ :पुलिस अभ्यर्थियों ने बुधवार को सैकड़ों की संख्या में राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया गया. उनकी मांग थी कि कांस्टेबल पद के 2015 से 2018 ए, 2018 बी में रिक्त पदों पर भर्ती की जाए. अभ्यर्थी पहले चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद प्रदर्शनकारी विधानसभा की तरफ बढ़ने लगे. इसी बीच मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने सभी अभ्यर्थियों को बैरिकेटिंग लगाकर रास्ते मे ही रोक लिया.
2015 से 2018 तक कांस्टेबल पदों पर भर्ती की मांग इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों से ज्ञापन लेते हुए सभी अभ्यर्थियों को इको गार्डन भेज दिया है. बता दें कि बुधवार सुबह से ही पुलिस अभ्यर्थियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती गई. हालांकि इस बीच पुलिस को इस प्रदर्शन की जानकारी नहीं लगी. इस बीच अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ने से सड़क पर जाम की स्थिती पैदा हो गयी.
यह भी पढ़ें :अलकायदा के आतंकियों के एक अन्य साथी को UP एटीएस ने लखनऊ से उठाया
लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को चारबाग रेलवे स्टेशन पर ही रोक लिया. वहीं, छात्रों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार उनकी मांगें नहीं मांन रही है. इसके चलते उनका भविष्य अधर में लटक गया है. कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वत: संज्ञान लें और भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कराएं. बता दें कि कांस्टेबल पदों के लिए 3528 पदों पर भर्ती निकाली गयी थी जो अभी भी रिक्त है. इसे भरने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बीते दो माह में तीसरी बार प्रदर्शन किया है.
इंस्पेक्टर हुसैनगंज दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि आज सुबह से ही अभ्यर्थियों का प्रदर्शन चल रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस से अभ्यर्थियों की काफी नोकझोंक हुई. सुबह से चल रहे इस प्रदर्शन को पुलिस ने ख़त्म कराने की काफी कोशिश की लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने.
नारेबाज़ी करते रहे. फिलहाल अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर इको गार्डन भेज दिया गया है.