देवघर: यूपी एटीएस की सूचना पर देवघर पुलिस ने फर्जी लाइसेंस बनाकर आर्म्स सप्लाई करने के आरोप में राजकिशोर राय नाम के एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार के खगड़िया जिले के दियारा इलाके का रहने वाला बताया गया है. पिछले करीब चार सालों से अपने पूरे परिवार के साथ छिप कर रह रहा था.
प्रतिबंधित संगठनों को असलहा मुहैया कराने का आरोपी गिरफ्तार, यूपी एटीएस ले गई साथ - देवघर में हथियार तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एटीएस की निशानदेही पर देवघर पुलिस ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर प्रतिबंधित संगठनों को हथियार मुहैया कराने का शक है.
असलहा मुहैया कराने का आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़े-कोविड 19ः 1 मार्च से होगा बुजुर्गों की टीकाकरण, रिम्स में तैयारी पूरी
राय पर नक्सलियों के बीच हथियार की सप्लाई करने का भी आरोप है. देवघर पुलिस ने बिलासी इलाके के वैद्यनाथ सिनेमा के पास से उसे गिरफ्तार किया है. बहरहाल, यूपी एटीएस की टीम गिरफ्तार आरोपी को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार शख्स और कितने राज खोलता है, इस पर एटीएस की नजर है.