उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में पुलिस ने वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार - लखनऊ पुलिस

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. राजधानी की थाना ठाकुरगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jul 25, 2020, 7:13 AM IST

लखनऊ:राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गुड्डू को गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर ठाकुरगंज पुलिस ने टीम गठित कर अभियुक्त को शुक्रवार को आदर्श नगर मल्लहपुर ठाकुरगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त कई गंभीर धाराओं में लंबे समय से वांछित चल रहा था.

अभियुक्त के खिलाफ कई गंभीर धाराएं दर्ज.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन क्लीन के तहत तमाम वांछित गैंगस्टर अभियुक्तों के ऊपर कार्रवाई हो रही है. वहीं ताजा मामला राजधानी लखनऊ थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्त गुड्डू उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र मजहर हुसैन निवासी आदर्श नगर मल्लहपुर को थाना ठाकुरगंज लखनऊ को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर लखनऊ पुलिस ने टीम गठित कर वांछित चल रहे गैंगस्टर अपराधी को शुक्रवार को अभियुक्त के निवास स्थान आदर्श नगर मल्लहपुर से गिरफ्तार किया है.बीते दिनों अभियुक्त द्वारा सीए और एनआरसी में प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को आगजनी और लूटपाट व सरकारी विभाग के कर्मचारियों के जान मारने की कोशिश की गई थी. इसको लेकर लखनऊ पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कई गंभीर धाराएं लगाई थी. अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था.आगजनी व लूटपाट और हत्या का आरोपथाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि गिरप्तार किए गए अभियुक्त ने सीएए व एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आगजनी व लूटपाट और हत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. शुक्रवार को लखनऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इस अपराधी को ठाकुरगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details