उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः पुलिस ने पॉस्को एक्ट के वांछित को किया गिरफ्तार - इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय

राजधानी लखनऊ की आशियाना थाने की पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए शख्स के खिलाफ नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज है.

etv bharat
गिरफ्तार

By

Published : Sep 7, 2020, 2:42 AM IST

लखनऊः आशियाना थाने की पुलिस ने रविवार को एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो गिरफ्तार आरोपी पर एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप उसके परिजनों ने लगाया था. इसी आधार पर पुलिस ने 4 सितंबर को आशियाना थाने में मुकदमा पंजीकृत किया था. पुलिस ने रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय ने बताया कि एक व्यक्ति ने सनी सिंह के खिलाफ 4 सितंबर को मुकदमा पंजीकृत कराया था. दर्ज शिकायत में जिक्र किया गया था कि सनी सिंह उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर सनी की तलाश शुरू कर दी थी.

इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय को मुखबिर ने रविवार सुबह सूचना दी कि सनी सिंह सपोर्ट गंज चौराहे के पास खड़ा है, जो कहीं भागने की फिराक में है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

सुलतानपुर जिले का निवासी अभियुक्त सनी सिंह, जो कि कोइरीपुर थाना चांदा का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि वह लखनऊ में रहकर ओला गाड़ी चलाता है. उसकी फोन के माध्यम से युवती से बात होती थी. वह दोनों भागकर शादी करना चाहते थे, इसीलिए युवती को भगाकर ले जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details