लखनऊः आशियाना थाने की पुलिस ने रविवार को एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो गिरफ्तार आरोपी पर एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप उसके परिजनों ने लगाया था. इसी आधार पर पुलिस ने 4 सितंबर को आशियाना थाने में मुकदमा पंजीकृत किया था. पुलिस ने रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय ने बताया कि एक व्यक्ति ने सनी सिंह के खिलाफ 4 सितंबर को मुकदमा पंजीकृत कराया था. दर्ज शिकायत में जिक्र किया गया था कि सनी सिंह उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर सनी की तलाश शुरू कर दी थी.