लखनऊ:21 वर्षीय युवती ने अपने ताऊ पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. अपने साथ मारपीट व दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत पीड़िता और उसकी मां ने मड़ियांव थाने में की. इसके बाद सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी ताऊ अजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लखनऊ: युवती ने ताऊ पर लगाया अश्लील हरकत का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार - यूपी की खबरें
राजधानी लखनऊ में 21 वर्षीय युवती ने अपने ताऊ पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पिता की मौत के बाद चाचा उसे व उसके परिवार को घर से भगाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है.
कॉन्सेप्ट इमेज.
क्या है पूरा मामला
- पीड़ित युवती ने बताया कि 17 जून को पिता का निधन हो गया था.
- इसके बाद से लगातार मेरे ताऊ व उनका परिवार हमें परेशान कर रहा है और घर से भगाने की कोशिश कर रहा है.
- पीड़िता ने बताया कि 2 दिन पहले ताऊ ने पहले तो मारपीट की और फिर उसके साथ अश्लील हरकत की.
- मामले की शिकायत पुलिस से की गई.
- पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए आरोपी ताऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- पीड़ित की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से उनके जेठ अजय श्रीवास्तव उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं.
- इसको लेकर कई बार पहले भी वह पुलिस से शिकायत कर चुकी है, लेकिन इस बार तो हद ही हो गई मारपीट के साथ-साथ अजय ने बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया.