लखनऊ:विकास नगर थाना अंतर्गत दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर की सूचना पर एसीपी जाया शाडिलय के निर्देशन में थाना प्रभारी आनंद कुमार तिवारी की टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया है. इनके पास से ₹67 हजार नगद, सोने की एक हार, पीली धातु की बनी चार अंगूठियां, सोने की दो चेन, एक कंगन, सफेद धातु के 15 सिक्के,14 बिछिया, 4 जोड़ी पायल,1 जोड़ी कड़ा और 1 जोड़ी पाजेब बरामद किया गया है. इनके पास से सफेद रंग की एक स्विफ्ट वीडीआई गाड़ी भी बरामद की गई है.
विकास नगर थाना प्रभारी आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि आलम और आतिक नाम के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही बहुत ही शातिराना तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. ये हमेशा बंद घरों को ही निशाना बनाते थे. इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं.