लखनऊःपीजीआई कोतवाली पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की हैं. गिरफ्तार किए गए शातिर चोर नंबर बदलकर चोरी की मोटर साइकिल को बेच दिया करते थे. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.
इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम जगत खेड़ा, कल्ली पश्चिम में नहर पर चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस वालों को देखकर हरीश गढ़ी नहर पटरी की तरफ भागे और बैलेंस बिगड़ने से वे गिर गए, जिनको पकड़ लिया गया. पकडे़ गए आरोपी लल्ला पाल पुत्र रामचन्द्र पाल निवासी लौंगा खेड़ा तेलीबाग थाना पीजीआई और सुमित कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी रोहिनी पुर कोतवाली रायबरेली जनपद रायबरेली हैं.
पढ़ेंः सात हजार रुपये के लिए दोस्तों ने युवक को उतारा मौत के घाट