लखनऊ:अपराध और अपराधियों के विरुद्ध एसएसपी कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. इस अभियान के तहत वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना के सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कुछ दिन पहले कनक कार सेल्स शोरूम से चोरी हुई एक फॉर्च्यूनर कार सहित चार अन्य वाहन बरामद किए गए हैं.
लखनऊ पुलिस ने 2 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से कनक कार सेल्स शोरूम से चोरी हुई एक फॉर्च्यूनर कार सहित चार अन्य वाहन बरामद किए हैं.
जानकारी देते एसपी ट्रांस गोमती.
दो वाहन चोर गिरफ्तार
- एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
- इसी क्रम में लखनऊ पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
- अभियुक्तों के कब्जे से कनक कार सेल्स से चोरी हुई एक फॉर्च्यूनर कार और चार अन्य वाहन बरामद किए गए हैं.
- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आए अभियुक्तों के नाम रंजीत कुमार और विनय गुप्ता हैं.
- रंजीत काकोरी का रहने वाला है, जबकि विनय गुप्ता अतरौली जनपद हरदोई का रहने वाला है.
फिलहाल गिरफ्त में आए दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इन दोनों अभियुक्तों पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और यह लंबे समय से वांछित चल रहे थे. एसपी ट्रांस गोमती ने बताया इन दोनों अभियुक्तों पर 15 हजार रुपये का इनाम था. पुलिस ने बताया कि विनय गुप्ता के पास से गोमती नगर से चोरी हुई स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है.