लखनऊ:राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन खुलने के बाद टप्पेबाज सक्रिय हो गए हैं. जगह-जगह लोगों को गुमराह कर नकली सामान असली बताकर बेचा जा रहा है. ऐसा ही मामला थाना हसनगंज क्षेत्र से सामने आया है. यहां नकली जेवरात असली बताकर ₹3 लाख की ठगी करने के मामले में दो टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टप्पेबाजों से पूछताछ में जुटी हुई है.
लखनऊ: पुलिस ने दो टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार - दो टप्पेबाज गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने नकली जेवरात को असली बताकर ₹3 लाख की ठगी करने के मामले में दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टप्पेबाजों से पूछताछ में जुटी हुई है.
![लखनऊ: पुलिस ने दो टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:30:56:1599886856-up-luc-03-thanahasanganjnakalisona-thmbel-up10044-12092020102643-1209f-00295-52.jpg)
थाना प्रभारी ने बताया कि इनके पास से सोने के रूप में बने मटर दाना और चांदी के सिक्के, झाला, नथिया, मेहंदी सहित अन्य चीजें बरामद हुई हैं. अभी फिलहाल जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वह दोनों चित्रकूट और इटावा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. चित्रकूट का रहने वाला रवि और इटावा की रहने वाली पूनम को पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तार किया.
थाना प्रभारी के मुताबिक जगह-जगह पेट्रोलिंग की जा रही है और सभी व्यक्तियों को आगाह भी किया जा रहा है कि इस तरह के टप्पेबाजों से सावधान रहें. किसी भी तरह का सामान खरीदने से पहले उसको पूरी तरह से जांच और परख लें. पुलिस ने अपील की है कि यदि इस तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ता है तो तुरंत इस बारे में सूचना दें, ताकि उसके ऊपर कार्रवाई की जा सके.