उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लविवि में छात्र पर हमले का मामला, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

लविवि में बुधवार की दोपहर दो छात्र गुटों की मारपीट में एक छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी छात्रों को बुधवार की रात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 4:26 PM IST

लखनऊ : लविवि में बुधवार की दोपहर दो छात्र गुटों की मारपीट में एक छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी छात्रों को बुधवार की रात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया था. प्राॅक्टोरियल टीम ने घायल छात्र को ट्राॅमा सेंटर भिजवाया, जहां इलाज करवाकर उसे हॉस्टल भेज दिया गया था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी छात्रों को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह दबिश दी थी. देर रात पुलिस ने आरोपी छात्र शांतनु राज सिंह और हरीश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्रों को विश्वविद्यालय ने किया निलंबित :महमूदाबाद हॉस्टल के अस्मित पटेल और हब्बीबुल्ला हॉस्टल के छात्र अभिराज वर्मा बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र हैं. दोनों लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार की दोपहर करीब एक बजे जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए परिसर स्थित कैंटीन पहुंचे थे. वहां पर उसी समय बीए तृतीय वर्ष के तीन छात्र हरीश मिश्रा, शान्तनू राज सिंह और ऋषभ भारती आ गए. तभी दोनों छात्रगुट के बीच कहासुनी हो गई. इस पर दूसरे गुट के तीन छात्रों ने पहले गुट के छात्र अभिराज को जमकर पीटा. पीड़ित छात्र का आरोप है कि उस पर धारदार हथियार चाकू व सूजा से हमला किया गया, जिस कारण उसके कान के पास कट गया.

प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने बताया कि इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बीए तृतीय वर्ष के छात्र शांतनु राज सिंह और हरीश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है. वहीं ऋषभ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें : इंस्टीट्यूट से ड्राइविंग ट्रेनिंग लेकर ही सड़क पर उतरेंगे ड्राइवर, सड़क हादसों की थमेगी रफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details