लखनऊ :अक्सर लोग जब ट्रैफिक जाम में फंस जाते हैं तो अक्सर गाना सुनने लगते हैं या फोन पर किसी से बात करने लगते हैं, लेकिन राजधानी लखनऊ में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ट्रैफिक जाम में फंसे दो व्यक्ति कार की बोनट पर शराब रखकर जाम छलकाने लगे थे. वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई और जाम छलका रहे दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.
Viral Video : ट्रैफिक जाम में कार की बोनट पर बोतल रखकर छलका रहे थे जाम, गिरफ्तार - शराब पीते वीडियो वायरल
लखनऊ में ट्रैफिक जाम में फंसे राहगीरों के बीच बोनट पर शराब रखकर जाम (Viral Video) छलकाने के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जाम छलकाते हुए दो लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
प्रदेश में इन दिनों लगातार वीडियो वायरल होने का सिलसिला चल रहा है. कोई बाइक पर स्टंट के साथ असलहा लहराते हुए वीडियो बना रहा है तो कोई बीच सड़क पर कार खड़ी कर जाम लड़ा रहा है. ऐसा ही एक मामला पारा थाना क्षेत्र में सामने आया है. लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. इसमें कुछ युवक बीच सड़क पर कार खड़ी कर बोनट पर बोतल रखे थे. युवक बोनट पर ही जाम लड़ाते हुए पार्टी कर रहे थे. खास बात यह है कि वीडियो उस वक्त की है जब इस रोड पर भीषण जाम लगा हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि 'दबंग किस्म के युवकों को कार पर शराब पीते देख पुलिस वाले मुंह फेरकर चले गए थे.'
पूरे मामले पर एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 'सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें बीच रोड पर गाड़ी रोककर कुछ युवक उद्दंडता कर रहे थे, जिसमें जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अभियान चलाकर जाम छलका रहे दोनों आरोपियों संजीव कुमार सिंह (49) पता, गोयल एनक्लेव फेस दो ऑपोजिट बीबीडी यूनिवर्सिटी थाना बीबीडी जनपद, दूसरा आरोपी शिव विशाल (29) पता, मटियारी थाना बीबीडी जनपद लखनऊ दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.'