लखनऊ: पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देश पर शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए लखनऊ के पांचों जोन में अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में दक्षिणी जोन के मोहनलालगंज और गोसाईगंज थानों में चलाए गए अभियान में एक-एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध देशी तमंचा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों हिस्ट्रीशीटरों पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
देर रात हिस्ट्रीशीटर को किया गया गिरफ्तार
दक्षिण जोन के डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराए जाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर नसीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी भदेश्वर को धनुवासाढ़ मोड़ के पास से देर रात गिरफ्तार किया है.
दो हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में केस दर्ज
राजधानी लखनऊ में पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मोहनलालगंज और गोसाईगंज से दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
दो हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर भेजा गया जेल
वहीं, गोसाईगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जय सिंह ने पुलिस टीम के साथ आज सुबह जौखंडी के मुकुंडखेड़ा मोड़ से हिस्ट्रीशीटर अशरफ उर्फ अशरत निवासी जौखंडी को एक अवैध देशी तमंचा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ने बताया दोनों ही थाना क्षेत्रों में पकड़े गए हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.