लखनऊ : राजधानी पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से रुपए हड़पने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार (Police arrested two fraudsters ) किया है. आरोप है कि ये भोलेभाले लोगों को जमीनों के फर्जी कागज तैयार कर उनसे पैसा ले लेते थे और रजिस्ट्री नहीं कराते थे. पीड़ित जब पैसे मांगते तो उसके साथ गाली गलौज करते थे. आरोपियों के खिलाफ एक साल पहले पीड़ित श्रीप्रकाश चंद्र ने मुक़दमा दर्ज कराया था, वहीं दूसरी ओर एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो नाबालिग छात्रा को आए दिन परेशान करता था और उसको देखकर अश्लील हरकतें करता था.
पुलिस ने बताया कि श्रीप्रकाश चंद्र सरस्वतीपुरम खरगापुर गोमतीनगर लखनऊ ने करीब एक वर्ष पहले संतोष कुमार, रंजीत कुमार समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपियों ने जमीन दिलाने के नाम पर आवेदक व अन्य से छलकपट व बेइमानीपूर्वक फर्जी दस्तावेज दिखाकर चेक व नगद 250000 रुपये ले लिए. जमीन न दिला पाने के बाद पैसा वापस मांगने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया, जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है.
वही दूसरी ओर गोमती नगर विस्तार थाना अंतर्गत एक नाबालिक युवती द्वारा शुक्रवार को एक मुकदमा दर्ज कराया की छात्रा स्कूल पढ़ने के लिए जाती है तो निरंजन कुमार पांडे निवासी विशाल खंड गोमती नगर लखनऊ आए दिन रास्ते में रोक कर छेड़खानी करता है और अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता है और स्कूल तक पीछा करता है युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी नरेंद्र कुमार पांडे को रविवार को कर लिया गया.
वही दोनों मामलों में इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो जमीन के फर्जी कागज तैयार कर लोगों से पैसा एंठने का काम करते थे, दूसरी ओर एक युवक को गिरफ्तार किया है जो छात्रा को स्कूल जाते समय परेशान करता था व अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था.
जमीन दिलाने के नाम पर तैयार करते थे फ़र्जी दस्तावेज, पुलिस ने दो जालसाजों को किया गिरफ्तार - फर्जी दस्तावेज तैयार
राजधानी पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से रुपए हड़पने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार (Police arrested two fraudsters ) किया है. आरोप है कि ये भोलेभाले लोगों को जमीनों के फर्जी कागज तैयार कर उनसे पैसा ले लेते थे और रजिस्ट्री नहीं कराते थे.
Etv Bharat