लखनऊःसैरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को लंबे समय से वांछित चल रहे दो अभियुक्त प्रमोद यादव और प्रकाश को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इन अभियुक्तों ने 19 अप्रैल को एक महिला के घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की थी. वहीं, दूसरी तरफ इन अभियुक्तों द्वारा 12 वर्ष की बच्ची के साथ छेड़खानी भी की गई थी. जिसको संज्ञान में लेते हुए सैरपुर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल प्रभाव से जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी. वहीं, सोमवार को दोनों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
सैरपुर थाना प्रभारी अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि 19 अप्रैल को 2 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और 12 वर्ष की बच्ची के साथ छेड़खानी की. जिसको संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया. वहीं, सोमवार को घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों गिरफ्तार पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है.
नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला, पुलिस गिरफ्त में 2 आरोपी - लखनऊ की खबरें
लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को लंबे समय से वांछित चल रहे दो अभियुक्त प्रमोद यादव और प्रकाश को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
सैरपुर थाना क्षेत्र