उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तिरुपति ज्वेलर्स लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - तिरुपति ज्वेलर्स लूट कांड का खुलासा

लखनऊ तिरुपति ज्वेलर्स में दिनदहाड़े नौकर को गोली मारकर घायल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए कीमती जेवर भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस गिरफ्त में आए खूनी लुटेरे पेशेवर अपराधी हैं. साथ ही आरोपियों पर कई संगीन मामलों में केस दर्ज हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Dec 16, 2021, 12:39 PM IST

लखनऊ : अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित कपूरथला चौराहे के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने तिरुपति ज्वेलर्स के यहां 8 दिसंबर को हुई दिन-दहाड़े लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान वहां पर काम कर रहे कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी करते हुए हर्ष सिंह उर्फ हनी सिंह और रवि रूद्र शर्मा को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

जानकारी के मुताबिक, 8 दिसंबर के दिन दिनदहाड़े बाइक सवार चार बदमाशों ने तिरुपति ज्वेलर्स की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश ज्वेलर्स शॉप में घुसकर गोल्ड और नगदी लूटकर फरार हो गए थे. इस बीच बदमाशों का विरोध वहां पर काम कर रहे कर्मचारी श्रवण कुमार ने किया था. इस दौरान बदमाशों में कर्मचारी के पेट में गोली मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने घायल कर्मचारी को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था.

इसे भी पढ़ें- तिरुपति ज्वैलर्स पर लूट का मामला: 'AAP' ने यूपी सरकार पर उठाए सवाल

ज्वेलर्स शॉप के मालिक निखिल अग्रवाल ने बताया था कि बाइक सवार बदमाशों ने मास्क पहन रखा था. जिसमें से एक बदमाश मंगलवार को उनकी दुकान पर आया हुआ था. इस बीच उसने दुकान में सोने की चेन और अन्य जेवरात देखे थे, लेकिन खरीदारी के बिना ही वापस चला गया था. उन्होंने कहा अक्सर ही ग्राहक जेवर खरीदे बिना ही वापस चले जाते हैं, जिसकी वजह से उसको उस बदमाश पर कोई संदेह नहीं हुआ था. निखिल ने बताया था कि उसकी ज्वेलरी शॉप पर 3 जनवरी 2017 को भी बदमाशों ने घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उस दौरान भी दुकान में उसका नौकर श्रवण कुमार मौजूद था.

अलीगंज इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह की मानें तो पकड़े गए आरोपियों की पहचान हर्ष सिंह उर्फ हनी सिंह और उसका साथी रवी रूद्र शर्मा के रूप में हुई है. आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनके द्वारा अक्सर लूट की वारदातों को अंजाम दिया जाता है. यह बदमाश लूट के बीच में विरोध करने आए हुए युवकों को गोली मारने में भी पीछे नहीं हटते हैं. बहरहाल इन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, इसके साथ ही अन्य फरार दो बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details