उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: फायरिंग करने वाला प्रॉपर्टी डीलर मनजीत सिंह गिरफ्तार - गोली चलाने वाला मनजीत सिंह गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार देर रात गोली चलाने वाले प्रॉपर्टी डीलर मनजीत सिंह और उसके एक साथी को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी के फरार चल रहे एक साथी की पुलिस तलाश कर रही है.

police arrested accused in jankipuram
जानकीपुरम में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2020, 7:40 AM IST

लखनऊ:बीते शुक्रवार देर रात गोली चलाने वाले प्रॉपर्टी डीलर मनजीत सिंह और उसके एक साथी को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि मनजीत का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

दरअसल, मामला जानकीपुरम विस्तार के शुक्ला चौराहे के पास का है. यहां बीते शुक्रवार देर रात गोली चलाने वाले प्रॉपर्टी डीलर मनजीत सिंह और उसके एक साथी को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से लाइसेंसी रायफल बरामद हुई है.

बता दें कि पुलिस द्वारा इस तरह का चेकिंग अभियान पेट्रोलिंग के माध्यम से चलाया जा रहा है. जहां पर भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ते हैं, उन सभी से पूछताछ की जा रही है.

अगर किसी भी व्यक्ति के पास अवैध तरीके से कुछ भी पाया जाता है तो उसे थाने में लाकर पूछताछ की जाती है. सभी सिपाहियों को सूचित किया गया है कि हर सड़क, हर मोड़ पर पेट्रोलिंग की गति बढ़ाते रहें, जिससे क्राइम कम किया जा सके.
-तेज प्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details