लखनऊ:बीते शुक्रवार देर रात गोली चलाने वाले प्रॉपर्टी डीलर मनजीत सिंह और उसके एक साथी को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि मनजीत का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
दरअसल, मामला जानकीपुरम विस्तार के शुक्ला चौराहे के पास का है. यहां बीते शुक्रवार देर रात गोली चलाने वाले प्रॉपर्टी डीलर मनजीत सिंह और उसके एक साथी को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से लाइसेंसी रायफल बरामद हुई है.