लखनऊ:जिले के नवनिर्मित शेरपुर थाना के थाना प्रभारी डॉ.संजय कुमार सिंह हाल ही में नियुक्त किए गए थे. वहीं थाना का 7 मार्च तारीख को उद्घाटन होना था, इसको लेकर सभी पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल था. लेकिन 5 मार्च को रात 12:00 बजे तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर महबूब अली ने थाना प्रभारी डॉक्टर संजय सिंह की गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.इस मामले में आरोपी महबूब अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी की गाड़ी में टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा - latest crime news
लखनऊ में शेरपुर थाना के थाना प्रभारी डॉ.संजय कुमार सिंह की गाड़ी में टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने 1 दिन का वेतन मृतक थाना प्रभारी के परिवार को सहायता हेतु देने का लिया है.
![थाना प्रभारी की गाड़ी में टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14673268-thumbnail-3x2-image---copy.jpg)
ट्रक चालक महबूब अली डॉ. संजय कुमार सिंह की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार फरार हो गया था.इसके बाद से लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. आरोपी महबूब अली को डीसीपी नार्थ के निर्देशन में न्याय बिहार कॉलोनी से गिरफ्तार कर धारा 388, 427, 304ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया. ट्रक चालक महबूब अली (35) बधुपुरा थाना कैराना जिला शामली का निवासी है.
यह भी पढ़ें:बाइक सवार भाई-बहन को बस ने कुचला, हादसे में भाई की मौत बहन की हालत गंभीर
वहीं, संजय कुमार सिंह की दर्दनाक सड़क हादसा में मृत्यु को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट में नियुक्त पुलिसकर्मियों व अधिकारियों सहित सभी का 1 दिन का वेतन उनके परिवारजनों को सहायतार्थ दान दिए जाने का निर्णय लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप