लखनऊ: राजधानी की इंदिरानगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बाइक पर पुलिस का स्टीकर लगाकर रात को गस्त करते हुए बंद घरों की रेकी किया करते थे. रेकी करने के दौरान बंद घरों के आसपास के लोगों से उस बंद मकान मालिक की जानकारी हासिल करते थे. इसके बाद उन घरों को निशाना बनाते हुए घर सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस देर रात गस्त कर रही थी. तभी मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दो लोगों को रोक कर उनसे पूछताछ की गई. वहीं एक बाइक पर देखा गया कि उसमें पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था और वह क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था, जिस पर उससे पूछताछ की गई तो वह फेक पुलिसकर्मी निकला. जब उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कई घटनाओं का खुलासा हुआ. अभियुक्त ने बताया कि वह चोर गिरोह का सरगना सिराज अहमद है, जिस पर 20 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. इस शातिर पर गैंगस्टर के साथ ही लूट का भी मुकदमा पंजीकृत है. इस सरगना द्वारा केवल लखनऊ ही नहीं अन्य जनपदों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है.