लखनऊ :राजधानीकी चौक कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक चोरी की गाड़ी भी बरामद हुई है. तीन लुटेरों में दो शातिर सगे भाई हैं जो नशीले मादक पदार्थ का प्रयोग कर लोगों की जेब से पैसे व सामान चुरा कर फरार हो जाते थे. ये ई-रिक्शा पर बैठने वाली सवारियों को अधिकतर अपना शिकार बनाते थे.
लखनऊ : नशीले पदार्थ का प्रयोग कर लोगों को लूटने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे - lucknow criminals
राजधानी लखनऊ की पुलिस ने दो शातिर भाइयों समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जो नशीले पदार्थ का प्रयोग कर लोगों की जेब से पैसे व सामान लूट कर फरार हो जाते थे.
इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि 17 सितंबर को एक अनिल नाम के शख्स ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी. उनके अनुसार वो अपने रिश्तेदार की लड़की को डॉक्टर को दिखाने ई-रिक्शे पर बैठकर चरक हॉस्पिटल जा रहे थे, तभी उस ई-रिक्शे पर दो शातिर चोर भी उनके साथ बैठ गए. चोरों ने उनकी जेब में रखा ₹5000 निकाल कर चंपत हो गए. मामले में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए महज 7 घंटे में चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी का पूरा पैसा भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों के पास से नशीला पदार्थ का पाउच भी बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.