लखनऊ: राजधानी में पीजीआई थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कल्ली पश्चिम की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने तीनों को धर दबोचा.
लखनऊ: पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को धरा, 2 दिन पहले ही की थी लूट - तीन मोबाइल चोर गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में पीजीआई थाने की पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोचा
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाने की पुलिस ने 3 शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पीजीआई पुलिस ने कल्ली पश्चिम के पास चेकिंग लगा रखी थी. इस दौरान पुलिस ने जब बाइक सवार तीन लोगों को पकड़ने का प्रयास किया तो तीनों युवक भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया.
2 दिन पहले की थी लूट
पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि तीनों शातिर चोर हैं. तीनों ने 2 दिन पहले जगत खेड़ा के पास राजू श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति से उसका मोबाइल चुराने का प्रयास किया था. पकड़े गए तीनों अभियुक्त में परवर पश्चिम मोहनलालगंज का रहने वाला जर्मन सिंह, दूसरा दीवानगंज मोहनलालगंज का रहने वाला मोहित रावत और अरुण रावत शामिल हैं. पुलिस ने लुटेरों के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी हैै.