जुआरियों पर पुलिस की कार्रवाई, नकदी समेत तीन गिरफ्तार - लखनऊ में जुआरियों के खिलाफ अभियान
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके से पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से ताश गड्डी समेत नकदी बरामद की है. पुलिस इन सभी जुआरियों संंबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
लखनऊ:राजधानी की मलिहाबाद पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मलिहाबाद थाना अंतर्गत दुलार मऊ कब्रिस्तान के पास से पुलिस ने तीन लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जुआरियों के पास से नकद रुपयों के साथ ताश की गड्डियां बरामद हुई हैं.
लखनऊ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में राजधानी के पुलिस जुआरियों और नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मलिहाबाद पुलिस ने कार्रवाई की है. दरअसल, दुलार मऊ गांव के पास बने कब्रिस्तान के पास से तीन लोग जुआ खेल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के पास से कार्ड की गड्डी और 1030 रुपये नकद बरामद हुए हैं.
इंस्पेक्टर मलिहाबाद चिरंजीव मोहन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को दुलार मऊ गांव के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम मुन्ना गांव शेरपुर भौसा, शकील अहमद गांव शेरपुर भौसा, राजेश कुमार गांव दुलार मऊ के रहने वाले है, इन सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से यहां अपराधियों के हौसले पस्त थे. वहीं समाज में फैल रही कुप्रथा पर रोक लगती दिख रही है.